जोधपुर। अंगदान के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए डॉॅ. एसएन मेडिकल कॉलेज द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उम्मेद अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के जरिये अंगदान के प्रति जागरूक किया गया।
उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अफजल हाकिम ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज द्वारा अब तक कई गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। इसी कड़ी में उम्मेद अस्पताल के अंदर आज अंगदान जागरूकता फैलाने के लिए मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के विद्यार्थियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। साथ ही महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह, कमला नेहरू क्षय रोग संस्थान के अधीक्षक डॉ. सीआर चौधर सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सक और नर्सिंग अधिकारी भीे उपस्थित थे। कार्यक्रम का निर्देशन एवं मंच संचालन नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष और ट्रांसप्लांट नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।