जोधपुर। निराश्रित बच्चों को सम्बल प्रदान योजना के अंतर्गत दिव्यालोक शिक्षा निकेतन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश के साथ स्कूल ड्रेस, टाई, बेल्ट, जूते, मौजे, बैग, पाठ्यपुस्तकें स्टेशनरी आदि का नि:शुल्क वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने की। विशेष अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा एवं समाज सेवी सुरेन्द्र सुराणा थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण व्यास ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरणा देते हुए समाज के ऐसे निराश्रित एवं जरूरूरतमंद तबके के विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिये संस्था अध्यक्ष राजकुमार सिंह भण्डारी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संजुलता गौड़ ने किया और अंत में धन्यवाद सुमेर सिंह गौड़ द्वारा दिया गया।