जोधपुर। शहर में इन दिनों श्रावण माह में विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भदवासिया स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन किया गया।
मंदिर के पुजारी देवीदास वैष्णव ने बताया कि महिला मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर लक्ष्मी बजाज, शोभा मूंदड़ा, हेमलता मूंदड़ा, चंचल सेन, शारदा भाटी, सरस्वती सेन, जितेन्द्र भाटी सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।