जोधपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति क्रमांक- एक की वार्षिक हिंदी पत्रिका सूर्योदय के 18वें संस्करण का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने किया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित समिति की बैठक में सूर्योदय का विमोचन करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने बैठक में उपस्थित केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों का राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी में आधिकारिक कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजभाषा नीति नियम एवं अधिनियम का कार्यालय हम सब का सामूहिक प्रयास है जिसे अपने कार्यालय में लागू करवाना हम सब का दायित्व है। इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से सहायक राजभाषा अधिकारी अशोक गहलोत ने प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा हिंदी भाषा के प्रचार प्रचार के लिए किया जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही बैठक में कार्यसूची पर चर्चा व राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति द्वारा गत एक अप्रैल को आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समिति के अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कार किया। प्रारंभ में सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने स्वागत किया तथा अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार मीणा ने किया।
यह प्रतियोगी हुए पुरस्कृत
हिंदी निबंध प्रतियोगिता में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय (अंकेक्षण) के ओमप्रकाश डूडी प्रथम, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की मनीषा भाटी द्वितीय, रेलवे यातायात व लेखा कार्यालय के कीर्ति कणिक तृतीय, मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय की सरोज बाला चतुर्थ, ऑयल इंडिया लिमिटेड के सतवीर गुर्जर और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वीरेंद्र सिहाग संयुक्त रूप से पांचवे (प्रेरणा) स्थान पर रहे।