जोधपुर। मरुधरा टैक्स बार एसोसिएशन ऑफ वैस्टर्न राजस्थान, आईटीएटी बार एसोसिएशन, जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, द राजस्थान स्टेनलेस स्टील रिरोलर्स एसोसिएशन, मारवाड़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज तथा अहिंसा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्टील भवन शास्त्री नगर में चार अगस्त को केन्द्रीय बजट को लेकर एक दिवसीय टैक्स सेमिनार आयोजित की जा रही है।
मरूधरा टैक्स बार के अध्यक्ष पीएम चौपड़ा ने बताया कि कार्यशाला में डॉ. एसएल जैन, सीए अमित कोठारी, सीए अंकित सोमानी, सीए पीयुष चौपड़ा व जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर विनोद मेहता मुख्य स्पीकर होंगे। इस मौके पर जीएसटी आयुक्त राजीव अग्रवाल, आयुक्त अपील्स अल्का राजवंशी तथा देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल भी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के शंका समाधान हेतु वर्तमान करारोपण विधि पर उत्पन्न प्रश्नों का वक्ताओं द्वारा उत्तर दिया जाएगा।