जोधपुर। श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ जैन महाविद्यालय सरस्वती नगर परिसर में आरबीआई द्वारा चलाए गए अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में कॉलेज के विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली की जानकारी देने के साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में आरबीआई मुख्यालय जयपुर से मुख्य वक्ता के रूप में मृदुला माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। आरबीआई के ही राजाराम बैरवा, नाबार्ड से मनीष मंडा तथा पंजाब नेशनल बैंक जोधपुर शहरी के एलडीएम कमलेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्या डॉ दीपिका दुग्गड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को देश की अर्थव्यवस्था को आरबीआई द्वारा नियंत्रित किए जाने वाले कार्यो एवं उनके प्रभाव से अवगत करवाया। अंत में कॉलेज समन्वयक एमडी बिस्सा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।