जोधपुर। जलदाय विभाग में संविदा पर लगे सहायक पंप चालकों ने नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। बाद में जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जोधपुर संभाग जनता जल योजना संघर्ष समिति के आह्वान पर सहायक पंप चालकों ने धरना दिया। उन्होंने बताया कि उनका प्रमुख कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने का है। वह इस योजना में कई सालों से संविदा पर काम करे रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी पंप चालकों के समान नियमित करने व उनके समान वेतन देने, मौत के दौरान मुआवजा व आश्रित को नियुक्ति देने, विभाग में भर्ती निकालने आदि की है। उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग की विभिन्न योजनाओं में सहायक पंप चालक न्यूनतम मानदेय पर काम कर रहे हैं जिससे सहायक पंप चालकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कम मानदेय के चलते जीवन यापन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सहायक पंप चालक समय-समय पर मानदेय बढ़ाने को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे सहायक पंप चालकों में आक्रोश है। पंप चालकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।