जोधपुर। भैरू बाग पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचनमाला को संबोधित करते हुए आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर ने कहा कि जो व्यक्ति दुआ नहीं लेगा उसे दवा खानी पड़ेगी। दवा खाने के बाद भी वह आरोग्य को प्राप्त कर लेगा इसकी कोई गारंटी नहीं लेकिन दुआ लेने वालों का पुण्य बंध होगा ही इसकी पूर्ण गारंटी है।
उन्होंने कहा कि आपके घर में कोई रोगग्रस्त न हो इसके लिए निर्धन एवं अभावग्रस्तों को दान करके उनकी दुआ लेनी चाहिए। दुआ लेने से दुख दर्द समाप्त हो जाते है। उन्होंने कहा ह िकृपा, आशीर्वाद एवं दुआ ही सुख एवं आनंदकारी है। उन्होंने स्वयं के लिए नही औरों के लिए जीने की सलाह देते हुए दिल में करुणा का भाव संजोएं रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वार्थ रहित दान की महिमा को भी प्रतिपादित करते हुए इससे होने वाले पुण्य बंध को रेखांकित किया।
गुरुवर ने कहा हार्ट कैसा चल रहा ये चिकत्सक को पता चलता है। हार्ट में क्या चलता है इसका पता अपने आप को ही चल सकता है। उन्होंने पुण्य एवं पाप सहित परिणति की गति की व्याख्या करते हुए हृदय को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की प्रेरणा दी। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि धर्म सभा में कनकराज प्रभा गोलिया परिवार की ओर से गुरुदेव को ग्रंथ वहराया गया। धर्म सभा में भूरमल मरडिया, मांगीलाल वडेरा, सुपार्श्व भंसाली, बाबूलाल चौपड़ा, मि_ूलाल डागा, विरेंद्र तातेड, कैलाश मेहता, कैलाश पटवा, कैलाश मोहनोत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।