जोधपुर। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बुधवार को एसडीएच ओसियां, नेवरा गांव, नेवरा रोड, श्री राम नगर केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नेवरा गांव उप स्वाथ्य केंद्र पर सीएचओ मौजूद थे लेकिन उनके द्वारा रिकॉर्ड संधारित करना नहीं पाया गया। डॉ सांखला ने सख्त निर्देश दिए और आगामी सात दिवस के भीतर रिकॉर्ड संधारित करने के लिए पाबंद किया। वही नेवरा रोड उपस्वास्थ केंद्र पर सीएचओ अनुपस्थित व एएनएम प्रेजेंट थी। इस हेतु डॉ सांखला ने नोटिस जारी करने के लिए कहा। डॉ सांखला व बीसीएमओ डॉ नेहा चौधरी के संयुक्त निरीक्षण में श्रीराम नगर उप स्वास्थ्य केंद्र लॉक मिला। इस हेतु डॉ सांखला ने नाराजगी जताई और बीसीएमओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।