जोधपुर। सुरीली सूर्यनगरी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर पाश्र्व गायक मोहम्मद रफी को पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी गई।
सुरीली सूर्यनगरी मंच संयोजक अशोक कड़ेला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य गायक संयोजक अशोक कड़ेला, कोमल कड़ेला, देवराज चौहान, बीना चौहान, घनश्याम सांखला, कामिनी भाटी, लक्ष्मण सिंह भाटी, अतुल वर्मा, केके व्यास, नरेश कनोजिया, उर्मिला रामावत, संजय कुमार, संजय शर्मा, सरोज भोजवानी, नरेश चौहान, दिनेश दुबका, कैलाश रूनवाल, सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर रफी को स्वरांजलि दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कपिल मिर्धा, रामेश्वर बेड़ा, दामोदर परिहार, मूलचंद चौहान, विपिन लोढ़ा, नेमीचंद जीनगर, देवेंद्र बड़ल आदि मौजूद रहे। मंच संचालन संतोष जांगिड़ ने किया।