जोधपुर। विद्या भारती हनुमंत आदर्श विद्या मंदिर लाल सागर विद्यालय में एक पौधा मां भारती के नाम अभियान के तहत पर्यावरण के प्रति जागृत करते हुए तीन सौ फलदार पौधे पर्यावरण प्रेमी प्रमोद धाणदिया ने सभी विद्यार्थियों को वितरित किए।
प्रबंध समिति कि कोषाध्यक्ष अशोक गहलोत ने बताया कि यह फलदार पौधे पर्यावरण बांड एंबेसडर डॉक्टर निर्मल गहलोत की प्रेरणा से बच्चों को वितरित किया जा रहे हैं। प्रधानाचार्य बाबूलाल गहलोत ने सभी विद्यार्थियों को पौधे की देखभाल व सुरक्षित करने के लिए विस्तार से समझाया। पर्यावरण प्रेमी प्रमोद धाणदिया ने बताया कि पौधारोपण करने की मुहिम चलाने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान कुसुम लता अग्निहोत्री, गोपाल सिंह राजपुरोहित, संजय माथुर, श्रीपाल सिंह राजपुरोहित एवं सभी आचार्य उपस्थित रहे।