जोधपुर। दिल्ली में कांच की कारीगरी करने वाले विशेष कारीगरों से जोधपुर के महादेव ग्रुप ने लोक देवता बाबा रामदेव का कांच से बना घोड़ा बनवाकर जोधपुर मंगवाया है। यह घोड़ा वर्तमान में उम्मेद उद्यान शिव मंदिर स्थित अमरनाथ में दर्शनार्थ रखा गया है। जोधपुर में प्रथम बार आए इस कांच के घोड़े के दर्शनार्थ भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है।
महादेव ग्रुप के संदीप चौहान व नीरज सिंघल ने बताया कि हर वर्ष बाबा की बीज पर कुछ नया करने की चाह रखने वाले इस ग्रुप के लोगों ने इस वर्ष विशेष रूप से दिल्ली से कांच का घोड़ा बनवाकर मंगवाया है। दस फुट की ऊंचाई व 110 किलो वजनी इस घोड़े की लागत लगभग 70 हजार रुपए है। छह अगस्त को बाबा रामदेव के समाधि स्थल रूणेचा के लिए महादेव ग्रुप के करीब सत्तर जातरू कांच के घोड़े को अपने कंधों पर उठाए पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। शाम करीब चार बजे पैदल यात्रा जुलूस के रूप में उम्मेद उद्यान शिव मंदिर स्थित अमरनाथ से बैंड, बाजों, डीजे के साथ मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर तक जाएगी। वहां पर सायं कालीन आरती व आतिशबाजी की जाएगी। इसके पश्चात पैदल संघ बालरवा, घेवडा, चौमू, देचू, मंडला, लवा, पोकरण, रामदेवरा में बाबा के दर्शन पश्चात पुन: जोधपुर पहुंचेंगे।