जोधपुर। जोधपुर राउंड टेबल ने भांडू औद्योगिक क्षेत्र में छह सौ पौधों का रोपण किया।
चेयरमैन मृदुल सलेचा ने बताया कि आने वाले दिनों में राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल और आल्मा मेटर स्कूल में दो हजार पौधों के रोपण की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर सचिव गौरव नवाल, सौरभ नवाल, जसकरण सिंह, सिद्धार्थ मेहता, जयंत धूत, पुलकित सुराणा आदि उपस्थित थे।