जोधपुर। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा आयोजित होने वाले महिला उद्यमिता मेला के बैनर का विमोचन नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर और सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर महापौर ने 10 और 11 अगस्त को होने वाले इस आयोजन में शामिल होने का आश्वासन दिया और इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा की अध्यक्ष अर्चना बिड़ला और मेला की संयोजिका प्रेरणा मंत्री ने बताया कि यह महिला उद्यमिता मेला परिषद का पहला प्रयास है, जो महिलाओं को एक मंच प्रदान करेगा। इस आयोजन में कपड़ों से लेकर फैंसी आइटम और घरेलू उत्पादों के लगभग 45 से 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन में भारत विकास परिषद की अध्यक्ष अर्चना बिड़ला, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा, किशन दास बिड़ला, राजेंद्र राठी, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री और महिला उद्यमिता मेले की संयोजक प्रेरणा मंत्री शामिल रहे।