जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में राज्य पुरस्कार गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चौपासनी ट्रेनिंग सेंटर में किया गया।
सीओ गाइड निशु कंवर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में ओसियां, लूणी, जोधपुर, महामंदिर, मंडोर स्थानीय संघ के विभिन्न विद्यालयों के 218 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिन्हें प्राथमिक सहायता, बीपी सिक्स, गाइडिंग का इतिहास विभिन्न प्रकार की जानकारी लिखित, मौखिक व प्रैक्टिकल दी गई। शिविर में स्वच्छता अभियान व एक दिन का हाइक भी रखा गया। एसओसी गाइड सुयश लोढ़ा द्वारा इस शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पौधारोपण कर एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया और समस्त संभागियों को इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा। संचालक के रूप में शशि शर्मा ने शिविर का संचालन किया। सहायक के रूप में कांता शर्मा, प्रकाश शर्मा, रेनू, विभा शर्मा प्रमिला शर्मा, एकता, ललिता राजपुरोहित इत्यादि गाइड कैप्टन ने अपनी सेवाएं दी।