जोध्पुर। रोटरी राउंड टाउन ने बाल बसेरा सेवा संस्थान में आवश्यक दैनिक वस्तुएं भेंट की है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष सालेचा, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, संयुक्त सचिव आशीष मेहता, कोषाध्यक्ष अजय जैन, त्रिदीप सिंघवी, अंकुर पिट्टी, विनय लोहिया, मुकेश सिंघवी, रवि सुराणा और सचिव सुनील जोशी सहित प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। बाल बसेरा के निदेशक दिनेश जोशी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।