जोधपुर। साई महाराज का 144वां अवतरण दिवस सिवांची गेट स्थित श्री रामकृष्ण भवन में धूमधाम से मनाया गया।
गुरुभक्त श्रीकृष्ण दवे ने बताया कि सुबह गुरुदेव के चरणों का अभिषेक कर पूजा अर्चना व विशेष श्रंगार किया गया। उन्होंने बताया कि गुरु के बिना जीवन निरर्थक है तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु बनाना चाहिए। गुरु के बिना भगवान को प्राप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने गुरु को ही जीवन का आधार बताया। सभी गुरु भक्तों ने गुरुदेव साई महाराज का पूजन और सत्संग किया। इस अवसर पर बलदेव प्रकाश दवे, आनंद दवे, संतोष दवे, लक्ष्या दवे, पार्थ दवे, तन्मय दवे, भाग्य वर्धन दवे, मीनाक्षी बोहरा, किशन सिंह, धर्मेंद्र, जय किशन आदि सभी गुरु भक्त उपस्थित हुए और सत्संग का आनंद लिया।