जोधपुर। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। अंगदान के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज द्वारा अब तक कई गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाड़ रोड में आज अंगदान जागरूकता को लेकर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।
एमडीएम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोरधन चौधरी ने वहां उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को अंगदान की जागरूकता एवं अंगदान की विधि में विस्तार से बताया एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया। मंच संचालन डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर शिमला ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कऱीब 150 विद्यार्थी और सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संचालक विनोद कच्छवाहा ने चिकित्सकों का आभार प्रकट किया एवं् सभी विद्यार्थियों को अपने परिजनों को अंगदान की शपथ लेने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।