जोधपुर – जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नवीन शिशु निकेतन माध्यमिक बालिका विद्यालय, कुम्हारो की बगेची, मसूरिया जोधपुर में आरओ (RO) लगवाया गया। #स्वच्छपेयजल #आरओ
विद्यालय में आरओ की स्थापना
जायंट्स के सदस्य सुरेंद्र मेहता ने बताया कि इस स्कूल में पहली से लेकर दसवीं तक के 200 से ज्यादा बालक-बालिकाएं इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। #शिक्षा #बालकबालिका
समाज सेवा में सक्रिय योगदान
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज, जोधपुर ने अपने कार्यकाल में समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। यह ग्रुप असहाय, गरीब, निर्बल बच्चों को भोजन वितरण, शिक्षा सामग्री, जीव दया, पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। #समाजसेवा #नारीसशक्तिकरण #पर्यावरण
अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन
अध्यक्ष निरूपा पटवा ने इस अवसर पर सभी महिलाओं और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के संस्थापक भागीरथ वैष्णव ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे समाज में एक अच्छा संदेश देने वाला बताया। #धन्यवाद #समाजउत्थान