जोधपुर – जिला कलक्टर अग्रवाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत बिसलपुर स्थित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर जोर
जिला कलक्टर ने आमजन के लिए परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा और साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानपूर्वक भोजन करवाना चाहिए।
लोगों से बातचीत और फीडबैक
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और खाने की गुणवत्ता का फीडबैक लिया।
अन्य व्यवस्थाओं का जायजा
इसके अलावा, उन्होंने साप्ताहिक मेनू, भोजन टोकन व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।