जोधपुर – अब जोधपुर में अतिक्रमणों से संबंधित शिकायतें ऑनलाईन भी दर्ज की जा सकेंगी। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी के नेतृत्व में आईटी टीम द्वारा विभिन्न कार्यों का डिजिटलाईजेशन किया जा रहा है।
विभागीय कार्यवाही और आमजन के कार्यों को राजकाज पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन ई-फाइलिंग के जरिये किया जा रहा है। इसी क्रम में जेडीयू की वेबसाइट joda.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध “ENCROACHMENT COMPLAIN” ऑप्शन और प्राधिकरण द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से जेडीए की सरकारी भूमि पर अतिक्रमणों से संबंधित शिकायतें ऑनलाईन दर्ज करवाई जा सकती हैं।
ऑनलाईन शिकायत संबंधित जोन के प्राधिकृत अधिकारी के पास चली जाएगी। शिकायतकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिये शिकायत आईडी प्राप्त हो जाएगी। इस आईडी के द्वारा शिकायतकर्ता अपनी शिकायत का ऑनलाईन स्टेटस भी ट्रैक कर सकता है।