जोधपुर – जोधपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल टीम ने मदेरणा कॉलोनी डिस्पेंसरी के यूडीसी और एक नर्सिंग ऑफिसर को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पेंशन दस्तावेज जल्दी तैयार करने की एवज में मांगी रिश्वत
एसीबी चौकी के अनुसार, परिवादी चंद्रप्रकाश शर्मा ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी लवलीना के रिटायरमेंट के पेंशन दस्तावेज जल्दी तैयार करने के बदले में मदेरणा कॉलोनी के यूडीसी हरेंद्र सिंह ने 11 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद, एसीबी की स्पेशल टीम ने आरोपी हरेंद्र सिंह से परिवादी की बात करवाई, जिसमें आरोपी ने शास्त्री सर्किल स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल के पास रिश्वत की राशि लेकर मिलने के लिए कहा।
आरोपी हरेंद्र सिंह ने परिवादी से 11 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए स्वीकार किया कि उसने यह राशि अपने नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश राजपुरोहित के कहने पर ली थी। इसके बाद, एसीबी टीम ने जयप्रकाश राजपुरोहित को भी बुलाकर रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
यूडीसी हरेंद्र और नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे अब पूछताछ की जा रही है।