सामराऊ – पंचायत समिति ओसियां के दूसरे बड़े कस्बे ग्राम पंचायत सामराऊ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में #नशामुक्ति राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित, पंचायत समिति ओसियां के विकास अधिकारी, और अध्यक्षता ग्राम पंचायत सामराऊ के सरपंच प्रतिनिधि परब सिंह भाटी ने की।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
विकास अधिकारी श्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि #नशामुक्ति कार्यक्रम और अभियान घर से ही शुरू होता है। यदि छात्र घर में ही नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना शुरू कर दें, तो वह परिवार, पड़ोस, समाज, तहसील, जिले और राज्य स्तर पर नशा मुक्त रह सकते हैं।
प्रधानाचार्य का संदेश
प्रधानाचार्य श्री किशोर सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे हमेशा नशे से दूर रहें, जिससे एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके। #सभ्यसमाज #नशासेदूर
अन्य वक्ताओं का योगदान
सीनियर अध्यापक भजनलाल जी बिश्नोई ने नशे की कुरीतियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल सामराऊ के अध्यक्ष श्री मुरली जी, जगदीश जी सोनी, दिनेश वैष्णव, मूलाराम भाकर, विकास अधिकारी सामराऊ हुकम सिंह भाटी, गजेंद्र सिंह भाटी, गोवर्धन सिंह परिहार, कुशल चंद सोनी आदि उपस्थित रहे। #व्यापारमंडल #सामराऊ #नशामुक्तिसमाज