-3.7 C
New York
Monday, December 23, 2024

प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट

जयपुर – मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत ORANGE और YELLOW अलर्ट जारी किए गए हैं। #मौसमअलर्ट #भारीबारिश

ORANGE अलर्ट
जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी प्रबल संभावना है। #ORANGEअलर्ट #भारीवर्षा

YELLOW अलर्ट
चित्तौड़गढ़, राजसमंद, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, बूंदी, कोटा, बारां, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। #YELLOWअलर्ट #मध्यमवर्षा

सुरक्षा निर्देश
मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और बरसाती नालों/रपट/मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। #सुरक्षानिर्देश #सावधानियाँ

यह अलर्ट भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी किया गया है। #मौसमविज्ञानकेंद्र #भारतसरकार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles