जोधपुर – भीतरी शहर के कटला बाजार स्थित श्री कुंजबिहारी मंदिर में इस वर्ष भी सावन महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव का पोस्टर विमोचन अमृतराम जी महाराज ने किया।
महोत्सव की तैयारी पूर्ण
आयोजन समिति के भूपेंद्र वैष्णव रिंकू सा ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और इसे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
आयोजन की तिथियाँ
सावन महोत्सव 4 अगस्त से आरंभ होगा और 26 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।