राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. दिनेश दत्त शर्मा को डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी के आचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया है। #Balajihospital #jodhpur
डॉ. दिनेश दत्त शर्मा 2014 से डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज में जनरल सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। उनके नाम पर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने 30 जुलाई 2020 से सह आचार्य के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं।
राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. दिनेश दत्त शर्मा को अब जनरल सर्जरी विभाग के आचार्य के रूप में नामित किया गया है। उन्हें तीन प्रतिष्ठित फैलोशिप्स, एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया की FAIS, FMAS और FIAGES से भी सम्मानित किया गया है।
ज्ञात रहे कि डॉ. दिनेश दत्त शर्मा जोधपुर में जटिल सर्जरी करने के लिए प्रसिद्ध हैं और उनकी इस उपलब्धि पर मेडिकल समुदाय और उनके सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ. दिनेश दत्त शर्मा की इस पदोन्नति पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना।