जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर
अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा अमृता देवी विष्णोई शहीद स्थल पर खेजड़ली गाव में , भव्य वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसके तहत हरियाली अमावस के दिवस पर
50 पोधे लगाये गये व स्मारक स्थल पर आये हुए सभी ग्रामीणों को एक एक पौधा भेट किया और अपने अपने घर में उसको लगाकर देखभाल करने का आह्वान किया गया इस तरह से 200 पोधे का घरों में वितरण किया गया जिसमे की शीशम बेर नीम बेल खजूर जामुन नींबू आदि पोधे लगाए गए
सभी को हरियाली का महत्व बताया एवम् पर्यावरण के फ़ायदे बताए जलवायु पर जानकारी दी सभी को हरियाली बढ़ाने के लिय प्रेरित किया
इस कार्यक्रम में जायंट्स ग्रुप की लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया सभी महिलाओं को जोधपुर से बस द्वारा सबको ले जाया गया वही पर सबको दाल बाटी छाछ का भोजन का आनंद लिया
अद्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि 10 अगस्त तक 2000 पोधें लगाने का लक्ष्य रखा है और सभी सदस्यों की टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में भेजकर लक्ष्य पूरा किया जाएगा खेजड़ली गाँव में पुष्पा विष्णोई द्वारा स्वागत किया गया व स्मारक के बारे में बताया तब सभी महिलाओं ने अमृता देवी के जय जयकार के नारे लगाये और वृक्ष बचाने का संकल्प लिया और वहाँ पर विष्णोई समाज द्वारा हरियाली अमावस का हवन भी किया गया
वृक्षारोपण में गाँव के सरपंच बरजू देवी ,सागर विष्णोई ,घेवरराम विष्णोई ग्रुप के सदस्य गीता विष्णोई प्रियंका विष्णोई कामिनी मेहता आदि उपस्थित थे
अद्यक्ष निरूपा पटवा ने भी आने वाले सभी महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया
जैसा कि सबको पता है कि
12 सितम्बर सन् 1730 में अमृता देवी बिश्नोई सहित चोरासी गांव के 363 लोगो खेजड़ी हरे वृक्षों को बचाने के लिए खेजड़ली में शहीद हुए थे। खेजड़ली और इसके आसपास के गांवों में बिश्नोई लोगों की प्रधानता के कारण यहां वृक्ष कटाई और शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।