#समाजसेवी #रक्तदान #चिकित्सा_परामर्श
#समाजसेवी #रक्तदान #चिकित्सा_परामर्श
जोधपुर, आशाएं ए रे ऑफ होप की तरफ से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रविवार 4 अगस्त 2024 को स्व. मनीष जोशी स्मृति में दसवां विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का रामऋषि महाराज आश्रम गड्डी, सिवांची गेट में आयोजन किया गया।
NGO की तरफ से अध्यक्ष आशीष व्यास ने बताया की कैंप में तीन ब्लड बैंक MGM, उम्मेद व अंबिका ब्लड बैंक ने हिस्सा लिया एवं चिकित्सा परामर्श शिविर में डॉ. अभिषेक बोहरा, डॉ. हितेश बुलचंदानी, डॉ. पंकज जोशी, डॉ. अनु राजपुरोहित, डॉ. विवेक लखावत, डॉ. शिवदत्त व्यास एवं डॉ. आर के आचार्य ने परामर्श व सेवाएँ दी। शिविर में फर्स्ट एड डायग्नोस्टिक केयर लैब जोधपुर की और से निःशुल्क रक्त जाँच किया गया।
#रक्तदान_शिविर #स्वास्थ्य_सेवा
इसी कड़ी में रक्त दान शिविर में, युवाओं से लेकर 50 वर्ष तक के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल 101 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था के भुवनेश्वर व्यास ने बताया की शिविर को सफल बनाने में क्लासिक सलून, अंबिका हॉस्पिटल व IVF, T&T इवेंट्स, मिस चीज केक, प्रतीक का ज्ञान, मिनी मो, हेल्पिंग हैंड संस्था, Heal सोसाइटी, श्री श्री १००८ रामऋषि महाराज ब्रह्मचारी आश्रम ट्रस्ट, जोधपुरी कॉर्नर, स्वास्तिक कंप्यूटर्स, हर्बल ऑर्गेनिका, अदिति कारपोरेशन, रेनेसिंस क्राफ़्ट, व्योम फ़िन्वेस्ट, रॉकी आर्ट, राधिका एंटरप्राइज़, हेल्पिंग हैंड RJ 19, व एंड ग्राफिक्स का सहयोग रहा।
#स्वास्थ्य_जागरूकता #समाजसेवा
शिविर में आशाएं ए रे ऑफ होप के आशीष व्यास, भुवनेश्वर व्यास, मोहित जोशी, निखिल व्यास, उर्वशी जोशी, अविनाश व्यास, नितिन पुरोहित, राधिका पुरोहित, आकांक्षा व्यास, कनिका व्यास, कीर्ति जोशी, मीना कल्ला, निहाली बिस्सा, राधिका कल्ला व भावेश छंगाणी मौजूद थे।