0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में 10 अगस्त को होगा लघु रुद्राभिषेक कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

#माध्वेश्वरनाथ_मंदिर #रुद्राभिषेक #कावड़_यात्रा

जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुरी स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार 9 अगस्त को कावड़ यात्रा व शिव ब्यावला का आयोजन होगा। वहीं, शनिवार 10 अगस्त को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।

विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि समाजसेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई), समाजसेवी रमेश घोष (पूर्व अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान, हरिद्वार), डॉ. डी.डी. ओझा, गणेश ओझा, महेन्द्र कुमार त्रिवेदी, गंगादत्त ओझा, नवल ओझा, प्रतीक बोहरा, रित्यम बोहरा, हेमेन्द्र ओझा, अर्पित बोहरा, दिशु दवे इत्यादि ने 9 व 10 अगस्त को श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम जिसमें कावड़ यात्रा, शिव ब्यावला, लघु रुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।

#सावन_महोत्सव #शिव_ब्यावला

पंडित चिराग दवे व पंडित विकास दवे ने बताया कि सावन महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त को शाम 5 बजे श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर से कावड़ यात्रा निकलेगी। यह यात्रा रानीसागर से चांद बावड़ी, नवचौकिया, नायो का बड़, फुलेराव घाटी, चांदपोल, माधेरा, भागिपोल, हजारी चबूतरा होते हुए देरागा स्थित श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। वहां पर आरती पश्चात संगीतमय शिव ब्यावला श्री सिद्धनाथ ब्यावला मंडली द्वारा वाचन होगा।

#श्री_माली_ब्राह्मण #धार्मिक_अनुष्ठान

इसी कड़ी में सावन के तीसरे शनिवार, दिनांक 10 अगस्त को श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में लघु रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर शाम 7.30 बजे विशेष आरती का आयोजन होगा वहीं मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।

#महिला_मंडल #शिव_पूजा

इस शुभ अवसर पर श्री माध्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर महिला मंडल से श्रीमती गोदावरी जोशी, श्रीमती जशोदा चांदावत, श्रीमती फतिया ओझा, श्रीमती कौशल्या त्रिवेदी, श्रीमती हारिछा दवे, श्रीमती मीना दवे (लाली माँ), श्रीमती शांति बाई आदि उपस्थित हुईं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles