जोधपुर। पब्लिक पार्क स्थित शिव मंदिर के महादेव ग्रुप के सदस्यों ने कांच के घोड़े व कांच के मंदिर के साथ मंगलवार को जोधपुर से रामदेवरा रूणेचा तक की पैदल यात्रा प्रारंभ की। लोकदेवता बाबा रामदेवजी की सवारी स्वरूप कांच के टुकड़ों से निर्मित घोड़ा व पिकअप वैन में कांच के चल मंदिर में रामदेवजी की तस्वीर लगाकर महादेव ग्रुप के 40 पुरूष सदस्य व 30 महिला सदस्याएं और अन्य सैंकडों भक्तों ने मंगलवार को दोपहर 4:30 बजे जुलूस के रूप में उम्मेद उद्यान शिव मंदिर स्थित अमरनाथ से बैंड, बाजों, डीजे के साथ पैदल यात्रा करते हुए मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे, जहां सांयकालीन आरती व भव्य आतिशबाजी के पश्चात् महादेव ग्रुप के सदस्यों ने बाबा के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा प्रारंभ की।
पैदल यात्रा का सोजतीगेट, स्टेशन रोड, जालोरीगेट, पांचवी रोड व बाहरवीं रोड पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। पैदल यात्रा मसूरिया बाबा मंदिर से बालरवा, तिवारी, घेवड़ा, चामू, लोड़ता, देचू, मंडला, लवा, पोकरण होते हुए रुणिचा धाम रामदेवरा पहुंचेगी।
महादेव ग्रुप के संदीप चौहान व नीरज सिंघल ने बताया कि ब्रह्मलीन 1008 श्री श्री मौनी महाराज की असीम कृपा से ग्रुप के सदस्य कंधों पर रखकर कांच के घोड़े को रूणेचा तक ले जाएंगे व कांच के चल मंदिर में रामदेवजी की तस्वीर सजाकर व लाईट डेकोरेशन कर वैन में साथ चल रहे हैं। दल यात्रा में श्रीमती सुशीला चैहान, सविता चैहान, मिनाक्षी सिंघल, संतोष, नीलम, सीया, मधु, अल्कादेवी, सीतादेवी, पदमा, निशा, सरोज, पुन्नीदेवी, लविना, सहदीन, रामेश्वर चैहान, अजीतसिंह, महेश गहलोत, संतोष चैहान, स्वरूपसिंह भाटी, ऋषि, श्याम, दीपक, गजेंद्र, धर्मेन्द्र, सुरेश, शांतिलाल, सुरेंद्र, विरेंद्र, नरेश चैधरी आदि साथ चल रहे है।