जोधपुर। सी.ए. फाउण्डेशन परीक्षा में जोधपुर के लक्ष्य कोठारी ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। एलआईसी में कार्यरत संजय कोठारी और गृहणी श्रीमती मीनल कोठारी के पुत्र लक्ष्य कोठारी ने 400 में से 346 अंक अर्जित कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
लक्ष्य की इस सफलता से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे जोधपुर में हर्ष की लहर है। इस उपलब्धि के साथ, लक्ष्य ने न केवल अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा किया, बल्कि जोधपुर की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया है।