जोधपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश बोहरा, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री गिरीश व्यास, तथा महासचिव श्री नरेश बोहरा ने समाज वासियों से निवेदन किया है कि आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर आयोजित पुष्करणा ब्राह्मण स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पुष्पांजलि एवं महा प्रसादी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। आयोजक-सर्व ब्राह्मण महासभा , सहयोगी संस्थाए – ,शिव मंगल कोपरेटिव सोसाइटी ,द रॉयल्स सोसाइटी ,सूर्यनगरी तराना ,इरादा ,ठाकुरजी संस्थान पाल रोड ,पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट,योगेश कंप्यूटर ,ब्राह्मण जागरण,एवं R.D ओवरसीज़ ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेकर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और समाज के बंधन को और भी मजबूत करेंगे। समाज के सभी सदस्यों से अपील है कि वे अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।