हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत (एक पेड़ माँ के नाम) पौधा रोपण कार्यक्रम
आज स्थानीय विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा निर्देशित हरियालों राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर की अध्यक्ष श्रीमती निरूपा पटवा और स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लीला गहलोत के नेतृत्व में किया गया।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री रविन्द्रपालसिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 101 पौधारोपण और 150 पौधों का वितरण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और ग्रुप सदस्य भी सम्मिलित थे। इससे पूर्व भी विद्यालय के सहयोग से 200 पौधे लगाए गए थे। समूह ने विद्यालय विकास हेतु सहयोग का आश्वासन भी दिया।