लोकदेवता बाबा रामदेवजी की सवारी के दर्शन हेतु उमड़ रहे ग्रामवासी कांच से निर्मित घोड़े और पिकअप वैन में कांच के चल मंदिर में स्थापित रामदेवजी की तस्वीर के साथ महादेव ग्रुप के सदस्यों ने मंगलवार को जोधपुर से रामदेवरा रूणेचा तक की पैदल यात्रा प्रारंभ की। इस यात्रा के दौरान बुधवार को बालवरा पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत सत्कार किया।
महादेव ग्रुप के संदीप चौहान और नीरज सिंघल ने बताया कि ब्रह्मलीन 1008 श्री श्री मौनी महाराज की अनुकंपा से ग्रुप के 30 महिला और 40 पुरुष सदस्यों ने रामदेवरा तक पैदल यात्रा प्रारंभ करने की मंशा बनाई थी, लेकिन भक्तों की भावना और जुड़ाव के कारण कारवां बढ़ता गया। बुधवार को लगभग 600 भक्तजन इस पैदल यात्रा में सम्मिलित हुए जिनके खाने-पीने, मेडिकल और रात्रि विश्राम की व्यवस्था ग्रुप सदस्यों द्वारा की जा रही है।
बालवरा ग्राम पहुंचने पर भारी बरसात के बावजूद भी ग्रामवासी घोड़े और मंदिर के दर्शन हेतु उमड़ पड़े। ग्रामवासियों ने पैदल यात्रियों का भव्य स्वागत कर अपनी आस्था प्रकट की।