समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान और गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत आंगणवा स्थित परिसर में औषधीय, छायादार और फलदार 50 पौधों का पौधारोपण किया गया।
समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम सरगरा के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज सांखला, जय शर्मा, रोहित, चारु शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष विजय लक्ष्मी अरोड़ा, जगदीश शर्मा, देव शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।