जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज, जोधपुर की अध्यक्ष निरूपा पटवा ने वात्सल्यपुरम अनाथ आश्रम, प्रतापनगर में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शाम का खाना, मिठाई, और चार छतरियां आश्रम को भेंट की गईं। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करते हुए, सभी 25 बच्चों को स्टेशनरी किट सामग्री भी दी गई।
निरूपा पटवा ने बताया कि आज यहाँ इन्दु विष्णोई, जो कि विधायक महेंद्र विष्णोई की धर्मपत्नी हैं, की बेटी लक्षिता विष्णोई का जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग में दान की भावना जगाना था, ताकि वे अपने जन्मदिन को होटल या सिनेमा में मनाने के बजाय असहाय बच्चों के बीच मनाएं और जीवन का वास्तविक अर्थ समझ सकें।
स्टेशनरी सामग्री पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रुप के अब तक के कार्यकाल में ऐसे समाज सेवा के कार्यों से उन्होंने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। इस ग्रुप ने हमेशा ही असहाय, गरीब, और निर्बल लोगों की मदद के साथ-साथ जीव दया, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, और जल संरक्षण के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस आयोजन से महिलाओं में सेवा और दान करने की भावना को प्रोत्साहन मिला है। जायंट्स ग्रुप रॉयल लेडीज द्वारा अवेयरनेस कैंप, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष निरूपा पटवा और अन्य सदस्यों, विशेषकर इन्दु महेंद्र विष्णोई, लक्षिता विष्णोई को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया और इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की गई।
#Jodhpur #GiantsGroup #RoyalLadies #SocialService #EducationForAll #WomenEmpowerment #CharityWork #YouthAwareness #CommunityService #BirthdayWithPurpose #VatsalyapuramOrphanage