रविवार से नौ दिवसीय नमस्कार महामंत्र आराधना
राजेन्द्र भवन में 68 पाटलों पर नमस्कार महामन्त्र के यन्त्र रख कर 108 नमस्कार महामन्त्र का घोष जाप
रविवार से नौ दिवसीय नमस्कार महामंत्र आराधना
खेरादियो का बास स्थित श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर त्रिस्तुतिक पौषधशाला में साध्वी कारुण्य लता श्री की निश्रा में रविवार से नौ दिवसीय नमस्कार महामंत्र आराधना प्रारंभ हो रही हैं।
साध्वी श्री ने बताया कि इस महामंत्र को जैन धर्म में सबसे प्रभावशाली मंत्र माना जाता है। पवित्र आत्माओं को शुद्ध भावपूर्वक किया गया यह पंच नमस्कार सब पापों का नाश करने वाला है। कुल ६८ अक्षरों का यह महामंत्र समस्त कार्यों को सिद्ध करने वाला व कल्याणकारी अनादि सिद्ध मंत्र है। इसकी आराधना करने वाला स्वर्ग और मुक्ति को प्राप्त कर लेता है। इस मंत्र का कोई रचयिता नहीं हैं, य़ह शाश्वत मंत्र है।
संघ मंत्री सुरेश लूंकड़ ने बताया कि त्रिस्तुतिक संघ में 63 वर्ष से एवं संघ भवन की स्थापना के 51 वर्ष से नमस्कार महामंत्र की नौ दिवसीय आराधना चातुर्मास में नियमित रूप से चल रही हैं ।
संघ प्रवक्ता श्री कमल बाफना ने बताया कि रविवार को परमात्मा, नमस्कार महामंत्र पट्ट एवं गुरुदेव फोटो की स्थापना कर 68 पाटलों पर नमस्कार महामन्त्र के यन्त्र रख कर 108 नमस्कार महामन्त्र का घोष जाप और वासक्षेप पूजा की जायेगी। आराधना के प्रथम दिन संघ सदस्यों द्वारा एक लाख एक हज़ार नमस्कार महामंत्र का जाप किया जायेगा.
आज संघ प्रभावना का लाभ सुगन कंवर वेदमुथा परिवार ने लिया समापन मंगल आरती के साथ हुआ जिसका लाभ श्रीमती कमला देवी भंडारी परिवार ने लिया।