युवा समाजसेवी उदाराम मेघवाल ने अपने 31वें जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए एक अनोखी पहल की। उन्होंने श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन (रक्तशाला) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 21 युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान देने की कोशिश की।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। उत्कर्ष क्लासेस के डायरेक्टर निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत, मुकेश चौहान, करणसिंह राठौड़, माधवदास वैष्णव, और मांगीलाल मेघवाल जैसे प्रमुख हस्तियों ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इन सभी ने रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया।
रूपेश कुमार, जिन्होंने शिविर में अहम भूमिका निभाई, ने बताया कि रक्तदाताओं में नवीन, लक्ष्मण, ओमप्रकाश, सुमेर, हस्तीमल, करणसिंह, नरेंद्र, प्रकाश, आदित्य डागा, टीकमाराम, मनोज, विशाल चौहान, धर्माराम, फगलुराम, संजीव जांगिड़, महेंद्र इन्किया आदि शामिल थे। इन सभी ने अपने रक्तदान के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
कार्यक्रम के अंत में उदाराम मेघवाल ने सभी रक्तदाताओं और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस पहल को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल समाज में जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि दूसरों के जीवन को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।