जोधपुर: जोधपुर रेडीमेड वस्त्र व्यापार संस्थान के चुनाव में नई टीम का चयन किया गया है। अध्यक्ष पद पर पन्नालाल जी कागोत, सचिव पद पर मुकेश धूत और कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण शारदा को चुना गया।
चुनाव के दौरान लगभग 200 होलसेल व्यापारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सोजती गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी जी, सरदारपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी और मोटर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सिंघवी समेत कई गणमान्य लोगों को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित टीम ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे संस्थान की प्रगति और व्यापारिक हितों के लिए काम करेंगे।
#जोधपुर #रेडीमेडवस्त्र #व्यापारसंस्थान #पन्नालालकागोत #मुकेशधूत #प्रवीणशारदा #व्यापारीसमिति #स्वागतअभिनंदन