हनुमानजी की 21 फीट लंबी अष्टधातु से निर्मित पवित्र गदा का जोधपुर में भव्य भ्रमण
उदयपुर की कंचन सेवा संस्थान द्वारा निर्मित हनुमानजी की 21 फीट लंबी अष्टधातु से बनी गदा, जो लगभग एक हजार किलो वजनी है, पिछले 9 महीनों से पूरे भारत में यात्रा कर रही है। जोधपुर में इस पवित्र गदा का भ्रमण सोमवार को विभिन्न मंदिरों और मठों में करवाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने गदा का पूजन किया। यह गदा सोमवार को पाल बालाजी, बॉम्बे मोटर्स चौराहा, पांचवीं रोड रामेश्वर मंदिर, गीता भवन, सिवांची गेट, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, और सूरसागर रामद्वारा जैसे स्थलों पर पहुंची। मंगलवार को इसे जोधपुर के अन्य प्रमुख मंदिरों और मठों में दर्शनार्थ घुमाया जाएगा और बुधवार को बाड़मेर के लिए रवाना किया जाएगा।
इस गदा का जोधपुर के प्रत्यक्ष बालाजी महाराज के दरबार में आगमन हुआ, जहां पंडित भगवानदास जी ने इसका विधिपूर्वक पूजन किया। यह पवित्र गदा उदयपुर के हनुमंत धाम में स्थापित होने वाली 11 मुखी, 84 फीट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।