जोधपुर।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पाल रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास सामुदायिक भवन में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों मंडलों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
सालेचा ने कार्यकर्ताओं से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया और 15 अगस्त तक विभिन्न शहीद स्मारकों एवं स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की मूर्तियों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने 14 अगस्त 1947 के विभाजन को याद करते हुए कहा कि यह दिन भारत के इतिहास का काला दिन है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के रूप में मनाने के निर्णय को सराहा।
बैठक में पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया, सीमा माथुर, सोनिया रामचंदानी, महेन्द्र मेघवाल, राजेन्द्र पालीवाल, मंडल श्यामसुंदर गौड़, ताराचंद गहलोत, भेरूदास वैष्णव, हेमंत जानयानी सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
बैठक में तिरंगे के तीनों रंगों के महत्व पर विचार साझा किए गए और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के महत्व पर चर्चा की गई। इसके अंतर्गत कार्यकर्ताओं को विधान सभावार वाहन रैली निकालने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘वंदे मातरम’ गीत और समापन राष्ट्रगान से किया गया। बैठक के दौरान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संयोजक और सह-संयोजकों को पार्टी के दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया गया।