जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष दानिश गनी फौजदार ने बताया कि महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति साहिबा भारत सरकार के नाम ज्ञापन जोधपुर जिला कलेक्टर के माध्यम से बांग्लादेश में वर्तमान समय में अल्पसंख्यको पर अत्याचार के संबंध भारत सरकार द्वारा सकारात्मक पहल करने बाबत पत्रलेखा प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ़ हुए ऑंदोलन के बीच अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरें अति दुखद व निंदनीय हैं। किसी भी देश में धर्म, जाति,भाषा और पहचान के नाम पर हिंसा शर्मनाक और असहनीय है।
जैसा की विदित है बांग्लादेश राष्ट्र का निर्माण में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साहस, निर्णय क्षमता और अदम्य नेतृत्व के कारण हुआ है।
वर्तमान समय में बांग्लादेश में मुक्तिवाहिनी और भारतीय सेना के विजयी प्रतीक को ढ़हाया गया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, उनकी संपत्तियों, और धर्म स्थलों पर लक्षित हमले की रिपोर्ट आ रही है। ऐसे पर हमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ सहयोग कर अल्पसंख्यक हितार्थ कार्य करना चाहिए।
बांग्लादेश में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं, पेशेवर पत्रकारों अल्पसंख्यको और कमज़ोर धार्मिक और जातीय समुदायों के खिलाफ़ जारी हिंसा की पृष्ठभूमि में, महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रोपदी मुर्मू जी से निवेदन करते है कि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से स्थिति से निपटने के लिए “सख्त कदम” उठाने का आह्वान करें।
बांग्लादेश की बहु-धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए भारतीय राष्ट्रपति साहिबा से निवेदन है कि बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान कर इस मुश्किल समय में अपने परम कर्तव्य समझ कर अंतरिम प्रशासन के शपथ ग्रहण के बावजूद अल्पसंख्यक समुदायों के हितार्थ कार्य करने का निवेदन करें साथ ही इस बाबत भारत सरकार शरणार्थी राहत शिविर, भारतीय सेना द्वारा मदद की पेशकश, बांग्लादेश दूतावास में शर्णार्थियों एवं प्रभावित लोगों के लिए कॉल सेंटर एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आपदा राहत कोश निर्माण के लिए तत्परता से कार्य करें।किसी भी सभ्य समाज में धर्म जाति भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। आशा है कि भारत सरकार अपने मित्र राष्ट्र बांग्लादेश के नागरिकों के हितार्थ कार्य कर अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगी। इस महत्वपूर्ण मांग के साथ भारत सरकार ढाकेश्वरी मंदिर में हमले की गलत खबरें प्रचारित करने, अन्य अफवाहें फैलाने वाले विभाजनकारी, सांप्रदायिक विद्वेशकारी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें। हम उम्मीद करते है बांग्लादेश में भारत के सहयोग से जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार बेहतर कार्य करेगी।
कार्यक्रम महापौर कुन्ती देवड़ा,PCC सदस्य,सईद अंसारी,PCC सदस्य,राजेंद्र सिंह सोलंकी, उपमहापौर अब्दुल करीम जोनी, पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोक मेहरा एडवोकेट दीपक जैन, संदीप मेहता, दीपक अम्मुश, दानिश गनी फौजदार इंतखाब आलम, पप्पन भाई, ग्यास मोहम्मद,वीनस मार्टिन, जगदीश सांखला, सरदार बलवीर सिंह,प्रवीन कुम्भट, रज़्ज़ाक जिंद्राण, इरफ़ान बैली, सरदार कुलविंद्र सिंह इलियास मोहम्मद, हकीम मारवाड़,कांति लाल गौड, शाहबाज जिंद्राण , एडवोकेट साकिर शेरनी, अरविंद गहलोत , मुकीम ग़जदार, प्रवीण भाटी, जारीफ अहमद , कोशल्या अग्रवाल ,अश्वनी दस, प्रमोद सोलंकी,सैय्यद एजाज खान, कोच वसीम खान, कमलेश तावर, अज़ीज़ खान कायमखानी अनश अली खान, यारू खान आदि