राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर एवं आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त 2024 को एकदिवसीय निःशुल्क ‘हार्ट हैल्थ चैकअप शिविर’ का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट्स चैम्बर्स के तृतीय तल स्थित एसोसिएशन के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आरबीएस, एचबीए1सी, लिपिड, फाइब्रो स्केन एवं ऑरल स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित ने शिविर के समापन पर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मिस पिंटू पारीक, महासचिव मनीष टाक, सहसचिव ऋषि सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम मोदी, और पुस्तकालय सचिव चिराग खत्री द्वारा आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एल. स्वामी, डॉ. बी.एस. राठौड़ और उनकी पूरी टीम का अधिवक्ताओं की हितार्थ निःशुल्क शिविर आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया।
महासचिव मनीष टाक ने आगे बताया कि शिविर में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर, बीकानेर की ओर से 20 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस शिविर का लाभ न्यायाधिपतिगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, राजकीय अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय स्टॉफ, और लॉयर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यगण – महिपाल बिश्नोई, खेतसिंह राजपुरोहित, खुश्बू व्यास, दीपिका सोनी, राहुल व्यास, गोपाल सान्दु सहित लगभग 270 अधिवक्ताओं ने उठाया।