-3.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

जोधपुर: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय उम्मेद स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने किया ध्वजारोहण

जोधपुर, 15 अगस्त: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण की शुरुआत की। इसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस, आरएसी, एनसीसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया। कैबिनेट मंत्री ने परेड की सलामी भी ली।

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा, दक्षिण की वनिता सेठ, संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा, पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह, रेंज आईजी विकास कुमार, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव, पश्चिम राजेन्द्र कुमार यादव, डीसीपी शरद चौधरी, और ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह ने सभी को देशभक्ति के जज़्बे से ओतप्रोत किया और स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर को उत्साह के साथ मनाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles