जोधपुर, 15 अगस्त: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बासनी थाना स्टाफ द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बासनी थानाधिकारी मोहम्मद सफीक साहब ने शिविर का नेतृत्व किया और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने की दिशा में रक्तदान की महत्ता सर्वोपरि है और यह मानवता के हित में सबसे बड़ा दान है।
मोहम्मद सफीक साहब की पहचान उनके अनूठे कार्यों के लिए जानी जाती है। जहाँ भी उनकी तैनाती होती है, वे कुछ विशेष और अनोखे कार्यों को अंजाम देते हैं। शास्त्री नगर थाना में रहते हुए उन्होंने जवानों के लिए थाने में ओपन जिम की शुरुआत की थी, जिससे जवान अपनी फिटनेस बनाए रख सकें। अब, बासनी थाना में भी उन्होंने फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान के तहत जवानों को फिट रखने की जिम्मेदारी को निभाते हुए रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य का आयोजन किया है।
इस रक्तदान शिविर में 33 रक्तदाताओं ने अपने रक्त की आहुति देकर मानव सेवा में योगदान दिया। यह शिविर उन लोगों के लिए एक जीवनदान साबित हो सकता है जो रक्त की आवश्यकता में हैं। थानाधिकारी सफीक साहब ने इस पहल को एक सच्चा मानवीय सेवार्थ कार्य बताया और सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।