जोधपुर, 15 अगस्त: जोधपुर नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार और महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार और महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
समारोह में उपमहापौर दक्षिण किशन लड्डा, आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश, आयुक्त दक्षिण टी. शुभ मंगला, निगम के पार्षदगण, अधिकारीगण, कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।