नई दिल्ली/जोधपुर, 15 अगस्त: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दिल्ली आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “तिरंगा फहराने का सौभाग्य प्राप्त कर मैं हृदय से गर्वित और आनंदित अनुभव कर रहा हूं।”
शेखावत ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियां अपने परिवार के साथ-साथ उन साथियों के साथ भी साझा की, जिन्होंने उनके जनसेवा के उद्देश्य में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा, “हम सभी भारतीय हैं और राष्ट्रहित में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए एक परिवार के रूप में संगठित हो गए हैं।”
समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने देश के प्रति अपने कर्तव्यों और समर्पण की भावना को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया। शेखावत के इस प्रेरणादायक संदेश ने सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा दी।