जोधपुर, 15 अगस्त: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोधपुर के पुलिस आयुक्त श्री राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री शरद चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री नरपत सिंह सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस अवसर पर देश के प्रति अपनी सेवा और समर्पण को और दृढ़ करने का संकल्प लिया।