जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबीएफ) जोधपुर संभाग (महिला) टीम ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सामाजिक सरोकार निभाते हुए नवजीवन संस्थान द्वारा संचालित लवकुश शिशु गृह के बच्चों के साथ सामूहिक रक्षाबंधन का उत्सव बड़े हर्षोलास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व महापौर घनश्याम ओझा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि आईबीएफ के प्रदेश अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
आईबीएफ जोधपुर संभाग (महिला) अध्यक्ष डॉ. स्वाति शर्मा ने जानकारी दी कि रक्षाबंधन का यह पर्व बच्चों के साथ उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया, जिससे बच्चों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए रक्षाबंधन की खुशियों को सभी के साथ साझा करना था।