जोधपुर, 18 अगस्त । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं को उनके अद्वितीय साहस और धैर्य के लिए नमन किया और यह आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि वीरांगनाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जोधपुर शहर के विधायक श्री अतुल भंसाली एवं श्री देवेन्द्र सालेचा ने जोधपुर की 8 वीरांगनाओं का विशेष सम्मान किया। श्री भंसाली ने वीरांगनाओं के घर-घर जाकर उन्हें शॉल, श्रीफल, मिठाई, 2100 रुपये नकद और मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भेंट किया। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी और ज़िला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गणपत लाल सुथार भी उपस्थित रहे। जोधपुर जिले में कुल 55 वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाना है ।
मुख्यमंत्री के संदेश में लिखा गया:
“प्रिय बहन,
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आपके पति ने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आपके परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ ।